इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

देवास, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर पुरे भारत वर्ष में 17 सितम्बर से रक्तदान अमृत महोस्तव की मुहिम शुरू की गई है इसी क्रम में अमलतास अस्पताल द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया l जिस में कुल 532 लोगो ने पंजियन किया और आज प्रधानमंत्री का 72 जन्मदिन है इस वजह से आज पहले दिन कुल 72 लोगो ने रक्तदान किया अभी रक्तदान शिविर 6 दिन और चलेगा हमारा उदेश्य ही कि किसी भी मरीज को कभी भी रक्त कि जरुरत हो तो हम पूरी कर सके. इस शिविर का शुभारंभ हाटपिपलिया के विधायक मनोज चौधरी, बागर ग्राम के सरपंच दिलीप जाट, अमलतास कॉलेज के डीन डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े , मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रशांत वडकबालकर,सीओओ डॉ. जगत बहादुर रावत, देवेन्द्र दुवे, ब्लड बैंक HOD डॉ. ममता गुप्ता एवं अस्पताल डॉक्टर्स और स्टाफ उपस्थित थे l इसी के चलते अमलतास अस्पताल में रक्तदान शिविर अभियान में अनेक लोगो ने अपनी सहभागिता से रक्तदान कर मानवता के हित में अपनी जिम्मेदारी निभाई | इस अभियान के जरिये कई लोगो ने आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण किया एवं रक्तदान कर जीवन बचाने का संकल्प लिया | जिसमे अमलतास के डॉक्टर, स्टाफ, आमजनों ने भी बडचड़कर हिस्सा लिया|
अमलतास अस्पताल के चैयरमेन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस कि बहुत बहुत शुभकामनाएं आप यशस्वी , दीर्घायु ,चिरायु हो यही मंगलकामना है उन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अमलतास अस्पताल ने भी रक्तदान महादान का संदेश देकर बड़ी सख्या में रक्तदान कर मानवता के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया|
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ