*कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 40 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साधना की पूर्ण आहूति सम्पन्.



तामिया में दिनाँक 4/4/2021 दिन रविवार को तामिया ब्लॉक के गायत्री महिला मंडल राजढाना कि 07 बहनों के द्वारा अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित कर 40 दिवसीय साधना सम्पन्न किया ,जिसकी दशांश पूर्ण आहूति दी गई।
राजढाना के दो भाइयों के द्वारा 21 घरों में गंगा जी व देव स्थापना सम्पन्न किया।
जिला साधना प्रभारी जी द्वारा तामिया को साहित्य भेट दिया गया है जिसे 21 घरों में स्थापित किया गया।
कोरोना निवारण हेतु विशेष सामूहिक आहूति दी गई।
*वरिष्ठ नागरिक श्री विशाल कुमार दुफारे जी शा. उ. मा. वि. बिजोरी के प्राचार्य को गंगा जी व देव स्थापना किट भेट कर 05 अप्रैल से उन्होंने मंत्र लेखन का संकल्प लिया*
श्री रमेश मर्सकोले जी (शिक्षक) के निवास पर 16 सोमवार शिवअभिषेक का कार्यक्रम कर मंत्र लेखन हेतु प्रेरित किया गया।
गायत्री चेतना केन्द्र तामिया सभी के उज्ज्वल भविष्य कामना करता हैं।
आकाश मंडराह की रिपोर्ट

More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार