तामिया में माता मंदिर के सामने लगे सब्जी बाजार को हटवाया की गई कार्यवाही
तामिया में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए सोमवार की शाम को तामिया तहसीलदार मनोज चौरसिया, नायब तहसीलदार शसांक मेश्राम, तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा ,थाना स्टाफ़ व सरपंच अनिल भारती ,ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा माता मंदिर के सामने लगे सब्जी बाजार को हटवाया वही बिना मास्क लगाए लोगो पर कार्यवाही की गई और सब्जी बाजार को सब्जी मार्केट में लगाने की समझाइस दी गई । साथ ही कोरोना गाईड लाइन के बारे में समझाया गया।
आकाश मण्डराह की रिपोर्ट







More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार