डबरा:- आज गरबा प्रैक्टिस के चौथे दिन भी झमाझम बारिश होने के बाद भी प्रतिभागियों में गरबा सीखने के प्रति जोश देखने को मिला। महिलाएं और बच्चियां आज भी पूरे जोश के साथ गरबा की प्रैक्टिस के लिए आई। गरबा की शुरुआत आज अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मंडल की सदस्यों जिसमें अर्चना अग्रवाल, म॑जू गोयल , उपासना अग्रवाल सविता अग्रवाल,राधा मंगल,दीप्ती अग्रवाल,प्रि॑सी अग्रवाल आदि महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए आज एक और गरबा गुरु गौरव को आमंत्रित किया जिससे सभी प्रतिभागी पूर्ण रूप से गरबा की प्रैक्टिस कर सकें। गरबा प्रैक्टिस के साथ साथ डा॑डिया के भी नए स्टेप सिखाए गए।
वही पर आपको बता दें कि मातृशक्ति महिला मंडल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मंडल डबरा के तत्वधान में एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, माहौर वैश्य समाज डबरा एवं जैन समाज डबरा के विशेष सहयोग से यह डांडिया महोत्सव का आयोजन डबरा में 17 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक किया जारहा है और अंतिम प्रोग्राम 2 अक्टूबर 2022 को होना है, महोत्सव में परंपरागत गरबा महोत्सव की तैयारियां महिला प्रतिभागियों को कराई जारही है पिछले समय कोविड के चलते इस तरहाँ के सामाजिक आयोजन प्रतिबंदित थे अब जब स्थितियां सामान्य हुई हैं तो समाज को जोड़ने आपसी प्रेम भाव मेल मिलाप बढ़ाने के उद्देश्य से डबरा की महिलाओं द्वारा यह आयोजन करवाया जा रहा है जिसके लिए शहर भर की महिलाएं बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक आयोजन को सफल बनाने के लिए खासा मेहनत भी कर रही हैं।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही