ब्यूरो चीफ महेंद्र चौहान





लोक यांत्रिकी भ्रष्ट कर्मचारियों के कारण पारा में पानी की हो रही है बहुत ही ज्यादा किल्लत प्रधानमंत्री की नल जल योजना से लोगों को घर-घर पानी पहुंचाया जाना था किन्तु पारा के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने अपने स्वार्थ के चलते इस योजना को पूरी तरीके से कर दिया है फेल क्योंकि इन अधिकारियों ने लोक यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ करके पानी के लिए करवाए गए बोरिंग निजी जमीनों पर करके उक्त बोरिंग निजी लोगों को ही सौंप दिए जबकि नाम और पैसा सरकार का लगाया गया है लोगों के द्वारा बार-बार निवेदन करने के पश्चात भी शासन इस और नहीं दे रहा है ध्यान और नाही इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई आखिर क्या कारण है की इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ क्यों नहीं हो रही है कानूनी कार्रवाई सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लोक यांत्रिकी विभाग अपना पल्ला झाड़ कर ग्राम पंचायत को सोपने जा रहा है कार्य भार जबकि कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है । कई बार समाचार लगने के बाद भी शासन नहीं दे रहा है इस और ध्यान आखिर लोक यांत्रिकी विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कब होगी कानूनी कार्रवाई और जिन लोगों ने अपने निजी जमीन पर सरकारी बोर् करवाए हैं उनके खिलाफ भी कब होगी कानूनी कार्रवाई इन भ्रष्ट कर्मियों के कारण आज पारा की जनता पानी के लिए तरस रही है लगता है शासन अभी तक भी सोया है कुंभकरण की नींद। पारा से ब्यूरो चीफ महेंद्र चौहान की रिपोर्ट।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल