जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

सागर जिला के बन्डा थाना क्षेत्र में सनसनी उस समय फैल गई जब एक युवती शव कुऐ में मिला मृतक आशा लोधी उम्र 20 साल निवासी मोनपुर कल दोपहर के समय करीब 2..00 बजे से घर से गायब थी परिजनों को आशांक होने पर गुम युवती की रिपोर्ट बन्डा थाने में दर्ज कर गई थी परिजनों के लगातार तलाश करने पर उक्त युवती का शव खेत में बने कुएं में दिखाई दिया इस की सुचना तुरंत पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला जांच में लिया वहीं दूसरी ओर मृतक आशा लोधी के परिजनों का कहना है कि मृतक अपने माता पिता को खाना देने खेत पर जा रही थी तो रास्ते में कुआं पड़ता है परिजनों ने मृतक आशा लोधी की मौत की आकांक्षा जताई है बन्डा पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया शव पोस्टमार्टम के भेजा गया है रिपोर्ट आने तक मामला विवेचना में लिया गया है
20 वर्ष की लड़की का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
ग्राम मोनपुर से कल दोपहर 2:00 बजे से आशा लोधी उम्र 20 साल घर से गायब थी परिजनों को आशंका होने पर गुम इंसान की रिपोर्ट बंडा थाने में दर्ज कराई थी परिजनों के बहुत ढूंढने पर आज सुबह उक्त गायब बच्ची खेत पर ही बने कुएं में दिखी परिजनों के बताए अनुसार आशा अपने माता-पिता को खेत पर खाना देने गई थी और बीच रास्ते में ही कुआं पड़ता है परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई है वहीं बंडा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर परिजनों की शंका के आधार पर मामला विवेचना में लिया गया
वाईट मुकेश लोधी मृतिका भाई
वाईट एस आई सूरज परिहार
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश