बसंत यादव रिपोर्टर





धार जिले की कुक्षी तहसील के अंतर्गत निसरपुर ब्लॉक के ग्राम कोलगांव मैं पशुओं की रिजर्व चरनाई जमीन एसी समाज की शमशान की जमीन एव धनगर समाज के लोगों के शमशान की जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा पौधारोपण कर तार फेंसिंग करके पूरी जमीन को कब्जे में करने की कोशिश की जा रही थी जिसके विरोध में गांव मैं निवासरत अन्य पशुओं को मैं एवं आदिवासी समाज एससी समाज मानकर समाज वह धनगर समाज आदि लोग शामिल है इन सभी समाजों के लोगों ने इस अतिक्रमण को रोकने के लिए आज से लगभग ढाई माह पूर्व राजस्व विभाग के एसडीएम साहब को 8:7 ;2022 को आवेदन दिया था मौके पर आए निसरपुर के नायब तहसीलदार ने तत्काल शासकीय भूमि पर अतिक्रमण निकालने की समझाइश दी एवं कोलगाव गांव के निवासी लोगों को कहा कि कोई भी इस शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करेगा समझाइश देकर अपने अपने घर जाने को कहा
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें