आष्टा से किरण रांका की रिपोर्ट
सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को क्रियान्वित करना हम सभी का कर्तव्य है – नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा
समाज के सभी वर्गों की सेवा के लिए संकल्पित मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा प्रारंभ किए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एक ऐसा अभियान है जिसमें समाज के सभी वर्गों की सेवा की जा रही है, वही अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ घर बैठे ही दिलाया जा रहा है। नगर के 18 वार्डों में कैंप लगाकर हितलाभ कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 7 एवं 14 मे आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करते हुए व्यक्त किए।
नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को क्रियान्वित करना हम सभी का कर्तव्य है सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जिनके दल वार्ड वार गठित किए गए हैं वह घर घर जाकर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलाएं तथा जिन हितग्राहियों को पहले से लाभ मिल रहा है उन्हें और जिन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा उनका पंजीयन कर रिकॉर्ड संधारित करें, साथ ही लाभ से वंचित सभी हितग्राहियों को उनकी पात्रता अनुसार हित लाभ प्रदान कराने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
हितग्राहियों को प्रदान किए गए हितलाभ – जनसेवा अभियान के आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ का वितरण के साथ ही भवन संनिर्माण एवं संबल योजना के हितग्राहियों के कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर राय सिंह मेवाडा, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद आरती नामदेव, तारा कटारिया, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, मनीष श्रीवास्तव, सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र पोसवाल, ममता भमुरे, उपयंत्री आयुषी भावसार, जितेंद्र बुदासा, सामुदायक संगठक पार्वती शर्मा सहित वार्डवासी मौजूद थे.
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल