थाना गंधवानी पुलिस द्वारा धामाखेडी जंगल से दो चोरी की चार पहिया वाहन तुफान बरामद
ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा
थाना गंधवानी व आस पास क्षैत्र मे हो रही लगातार चौरी व संपत्ती संबन्धी अपराधो की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के द्वारा बढते अपराधो कि रोकथाम व संपत्ती संबन्धी अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य मे श्रीमान एस. डी. ओ. पी. महोदय मनावर श्री धीरज बब्बर के निर्देशन मे थाना प्रभारी गंधवानी श्री रामसिंह राठौर, कि टीम तैयार कि गई थी, टीम द्वारा लगातार अपराधीयों पर निगाह रखी जा रही थी, दिनांक 24.09.2022 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धामाखेडी के जंगल में नाले के उस पार दो चोरी के वाहन तुफान पडी हुई है । सूचना पर हमराह फोर्स के दबिश दी गई दबिश के दौरान दो वाहन चार पहिया तुफान बरामद कियें गये है । उक्त वाहन की तस्दीक करने पर जप्त वाहन मे से एक वाहन MP 09 BC 5661 दिनांक 20.09.2022 को धरमपुरी से चोरी की गई थी जिसका थाना धरमपुरी में अपराध क्र. 446/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है तथा दुसरा वाहन MP 09 BC 7803 दिनांक 31.08.2022 को मनावर से चोरी हुई थी जिसका थाना मनावर में अपराध क्र. 999/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है । इस प्रकार गंधवानी पुलिस टीम को करीबन 20 लाख रूपयें कीमत का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
जप्ती 1. वाहन MP 09 BC 5661 तुफान दिनांक 20.09.2022 को धरमपुरी से चोरी की गई थी जिसका थाना धरमपुरी में अपराध क्र. 446/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है
2. वाहन MP 09 BC 7803 दिनांक 31.08.2022 को मनावर से चोरी हुई थी जिसका थाना मनावर में अपराध क्र. 999/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है ।
कुल जप्त मश्रुका करीब 20 लाख रुपये
सराहनीय योगदान – उक्त कार्य मे थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक रामसिंह राठौर के साथ, उनि. एन.एस. कटारा, उनि. एन. एस. डण्डोतिया, सउनि. जितेन्द्र नरवरिया, सउनि भुरसिंह बघेल, उनि पृथ्वीसिंह तोमर चौकी डेहरी, प्र.आर. 821 रामसिंह सस्तिया, प्र.आर. 545 रेलमसिंह, आर 1006 विक्रम व आर. 1040 संतोष, आर. 51 अर्जुन, आर. 1074 अर्जुन, आर. 679 किशन, आर. 946 अम्बाराम, सैनिक 118 अजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा । गंधवानी से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खबर
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल