विशाल भौरसे रिपोर्टर

——————————- – ———
बैतूल।जनपद पंचायत बैतूल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने परिचय सम्मेलन एवं एकजुटता पर विचार विमर्श के लिए रविवार25/09/2022 को बडोरा मंगल भवन मैं सभा का आयोजन किया जिसमें सभी सरपंचों ने अपनी उपस्थिति दी सभा की शुरुआत भारत माता जय वंदे मातरम केजयघोस के साथ प्रारंभ की गई । बैठक में सरपंच तुलसीराम पारधे मंडई बुजुर्ग के द्वारा सभा को संबोधन कर आपशी समन्वय को मजबूती देने की बात कही उन्होंने कहा की संघठन में बहुत ताकत एवं शक्ति होती है हम सब हमारी ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास तब ही कर सकते हैं जब हम सब एकजुट होकर शासन की योजनाओं को कागजो से जमीनी स्तर पर ला कर ग्रामो का विकाश करेंगे एवं उन योजनाओ का समय समय पर क्रियान्वित भी करेंगे।ग्राम पंचायतो के अंतिम परिवारों तक योजना पहुचे यही हमरा संकल्प होगा।ओर हम सभी संगठित हो कर इस ओर पूर्ण ईमानदारी से कार्य करे।
श्री पारधे ने कहा की कई बार शासन की योजनाओं की जानकारी के अभाव में हम अपनी-अपनी पंचायतों का विकास नहीं कर पाते इसलिए हम सबको एकत्रित होकर एकजुटता से एक दूसरे के विचारो के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी इसलिए हमें एक संगठन की आवश्यकता है। हम सभी सरपंच जनपद स्तर पर एक कार्यकारिणी का गठन करें जिसमें सभी ने सहमति जताई। साथ ही बैठक में उपस्थित सरपंचों ने भी अपने अपने सुझाव दिए एवं सभी सरपंचों की सर्वसम्मति से जनपद कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री महेश कुमार रावत सरपंच गोराखार एवं उपाध्यक्ष रामप्यारी होरी लाल यादव कल्याणपुर, महासचिव वर्षा कपिल डांगे, सरपंच बघौली, सचिव मंटू सिंह उईके सिल्लोट सरपंच ,कोषाध्यक्ष तुलसीराम पारधे मंडई बुजुर्ग, सह कोषाध्यक्ष मोना महेश सातपुते भरकावाडी सरपंच,
मीडिया प्रभारी किरण पारधे सरपंच माथनी एवं लाजवंती गौरव राठौर सरपंच सुहागपुर को नियुक्त किया गया।
सेक्टर स्तर पर भी उपाध्यक्षो का चयन किया
साथ ही सेक्टर स्तर पर भी उपाध्यक्षओं का चयन किया गया सेक्टर क्रमांक 1 अजेस उईकेसरपंच बोदिजूनावानी, मनीष डोंगरे सेल गांव खेड़ी सरपंच,= सरपंच बबलू नागले साकादेही, सरपंच हरीश रघुवंशी खेड़ला, सरपंच विजय धुर्वे सुहागपुर, एवं महिला सरपंच शकुन घोरसे सरपंच सुरगांव की सर्वसम्मति से दायीत्व की घोसणा कि गई।
बैठक मे उपस्थित सरपंचों ने चुने हुए कार्यकारिणी समिति के सदस्यो को बधाई दि एव सभी का आभार व्यक्त किया ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो