*अग्रसेन
जयंती
महोत्सव
के अंतर्गत इंदौर
में
हुआ महानगर संगठन
का सबसे
बड़ा
आयोजन
*
ब्यूरो वाजिद अली कुरैशी


इन्दौर । इंदौर महानगर अग्रवाल वैश्य संगठन एवं हित चिंतक सेवा समिति अगर वैश्य समाज सेवा समिति द्वारा इंदौर में अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत द वृन्दावन रास माधवास रॉक बैन्ड के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया । संस्थापक स्वाति अमिताभ सिंघल, कविता दिलीप गर्ग, समन्वयक बिंदु विनोद अग्रवाल ने बताया कि राधारानी, राधा-कृष्ण के रासरंग एवं भजनों, की गंगा में डुबकी लगा कर भक्ती भावना से सराबोर खचाखच भरे बास्केटबॉल परिसर में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम द वृन्दावन रास माधवास रॉक बैन्ड कार्यक्रम को लेकर संपन्न कराकर दर्ज किया। इस अवसर पर राधारानी प्रतियोगिता रखी गई थी 50 राधिकाओ ने श्रृंगार स और नृत्यों से मन मोह लिया । फिल्म / टीवी अभनेत्री सारिका दीक्षित और रजनी खेतान ने प्रतियोगिता का निर्णय दिया। इवेन्ट्स आगेर्नाइजर गौरव अग्रवाल, प्रिन्स गर्ग ने बताया कि शहरवासियों को महाराजा श्री अग्रसेन सेवा कार्ड की सौगात दी गई। सेवा कार्ड का विमोचन भास्कर पत्र समूह गिरीश अग्रवाल एवं अग्निबाण पत्र समूह के राजेश चेलावत ने किया। कार्यक्रम संचालन समिति के अनिल किरण गर्ग संगीता संजय गुप्ता शरद दूसरा भट्ट दीप्ति अग्रवाल दीपिका आशीष गोयल प्रज्ञा नीलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं पूर्व सांसद श्री जयप्रकाश अग्रवाल का 101 किलो की पुष्प मालाओं से इंदौर में प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो