*राम मंदिर गरबे में दिखा संस्कृति और महिला भक्तों में खुशी भरा माहौल दिखा*
मनोज जोगदिया रिपोर्टर


खाचरोद/ नवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर में गरबों
की धूम है। ऐसे में माता की आराधना के लिए किए जाने वाले गरबे से खाचरोद के समीप 3 कि,मी दूर ग्राम कुम्हार वाड़ी में भी गुजराती समाज द्वारा राम मंदिर पर गरबे का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर पर विद्युत सज सजा नौ दिन चलने वाले इस गरबे में एक बार फिर से गरबों की धुनों पर युवा और हर उम्र के प्रतिभागी गरबा करते दिखाई दिए।गांव के इस गरबे का जुनून नवरात्रि के छट्टे दिन दिन भी सिर चिढ़कर बोला।
शनिवार को महिला भक्तों की गरबामय पंडालों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। राम मंदिर पर माता की प्रतिमा विराजित कर माता की आराधना की जा रही है। जो 09:00 बजे से 11:00 बजे तक महीला भक्त गुजराती गीतों पे डांडिया खेलते दिखाई देते है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल