जे सी पाटिदार रिपोर्टर





श्री श्री 1008 श्री प्रातः स्मरणीय वंदनीय गजानन जी महाराज( बाबाजी) के शिष्य श्री योगेश जी महाराज सुधाकर जी महाराज के नेतृत्व में मां अंबे की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर गणेश जी का आराधना की। माता जी की स्तुति कर यज्ञ प्रारंभ किया। सप्तम दिवस में मां भगवती की पूजन अर्चन कर बताया कि ब्राह्मणों को बताया कि भगवती संहार की शक्ति है ।काल का विनाश करने की शक्ति भगवती में होने कारण इनको कालरात्रि के रूप में पूजा गया है। मां कालरात्रि का ध्यान इस मंत्र से किया जाता है –एक वेणि जया क्रणपुरा सप्तम दिवस पर 6 वर्षीय कन्या का पूजन करने का विधान है। दैनिक हवन कर उज्जैन संस्कृत पाठशाला से आए 50 संस्कृत विद्यार्थियों के आचार्य जितेंद्र जोशी ने बताया कि संस्कृत पाठशाला में बच्चों को शुरू से संस्कृत की व्याकरण सिखाई जाती है। उसी के पास श्लोक और स्तुति का सिखाया जाता है । भव्य रूप में माता जी का श्रृंगार कर भंडारा किया गया ।प्रतिदिन दोनों टाइम भंडारे चल रहे हैं। माता जी की आरती, गुरु जी की आरती, गणेश जी की आरती की गई। श्री सद्गुरु सेवा समिति के प्रवक्ता जगदीश चंद पाटीदार ने भी संबोधन मे बताया कि आज की बैठक मे पधारे 35 गांव के समस्त गुरु भक्त महा नवरात्रि के पावन पर्व पर भंडारे में सहयोग करे । माता जी को प्रसन्न करने के लिए मंत्र जाप भी करें ।तथा राम रक्षा स्त्रोत का वाचन भी सभी करें। भोपाल से पधारे मनोहर जी सोनी ने भी जय-जय गुरुदेव जयकारों के साथ में संबोधित किया।बंटी महाराज, अरूण महाराज,अनिल जोशी, मनोज शर्मा, कपिल सोलंकी, मोहन जी शर्मा ,दुर्गा शंकर जी तारे कथा वाचक, सनावद, अन्य ब्राह्मण उपस्थित थे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो