शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

नव दुर्गा उत्सव समिति पीडब्ल्यूडी कॉलोनी सिविल लाइन खंडवा द्वारा नवदुर्गा उत्सव के पावन पर्व पर महा काकड़ा आरती का आयोजन पंचमी तिथि को दिन शुक्रवार को किया गया जिसमें सभी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के महिलाएं पुरुष एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हर्षोल्लास के साथ माता की आराधना की साथ ही गरबा और 56 भोग का आयोजन कर रात्रि जागरण किया गया नव दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री अरुण गंगराड़े जी श्री संतोष बामने जी श्री एसएस राठौर जी मनीष तवर जी जी एल चौधरी जी बी डी पाटील एवं महिला मंडल द्वारा रात्रि जागरण किया गया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल