*गांधी जी का अहिंसावाद आज भी उतना ही प्रासंगिक…प्रमोद जैन*
शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खंडवा।महात्मा गांधी द्वारा सिखाया गया अहिंसा का पाठ आज भी पूर्ण प्रासंगिक है।उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के नारे के साथ शास्त्री जी का जय जवान जय किसान का नारा आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना बरसों पहले था।
सद्भावना मंच कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद करते हुए यह बात मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कही।मंच सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि वक्ताओं नेबखा कि दोनों इस देश के महान नेता थे।उनके कलजायी निर्णयों से देश ने आजादी प्राप्त की।उनको पुष्पांजलि देते हुए सद्भावना मंच ने रविवार शाम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।आयोजन में प्रमोद जैन,डा जगदीशचंद्र चौरे,देवेंद्र जैन, आनंद तोमर,चंद्र कुमार सांड,अतुल सिंह रावत,सुनील चौरे उपमन्यु,एम एम कुरेशी,त्रिलोक चंद चौधरी,राधेश्याम शाक्य,नारायण फरकले,मुरली कोडवानी,तारकेश्वर चौरे और दीपक चकरे आदि उपस्थित रहे और अपने विचार रखे।इस अवसर पर देश भक्ति से प्रेरित काव्य प्रस्तुतियां भी दी गईं।संचालन डा चौरे ने किया और आभार चंद्रकुमार सांड ने व्यक्त किया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश