*4 अक्टूबर पर होगा कन्या भोज के साथ भंडारा आयोजित*।
शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खंडवा छैगांव माखन स्थित आस्था केंद्र जय मां महाकाली धाम मंदिर में 27 वें वर्ष भी मंदिर प्रमुख जगदीश माताजी के सानिध्य में शारदीय नवरात्र पर्व घटस्थापना के साथ बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। पर्व के दौरान नों दिनों तक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही दुर्गा नौवमी पर कन्या भोज के साथ भंडारा आयोजित होगा। समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शारदीय नवरात्र के दौरान जय मां महाकाली धाम मंदिर में प्रति दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पूजन, दर्शनार्थ उमड़े रहे। सोमवार 3 अक्टूबर महाष्टमी के दौरान मां महाकाली की पूजा आराधना होगी, मंगलवार 4 अक्टूबर दुर्गा नौवमी को हवन यज्ञ भोज के साथ कन्या भोजन, भंडारे का आयोजन होगा। समिति के अध्यक्ष भारत भास्करे, दिगपाल सिंह तंवर, संजय अग्रवाल, रामेश्वर बाबा, राहुल गोंलकर आदि सहित समिति सदस्यों ने भक्तजनों से इस अवसर पर उपस्थित होकर आयोजन का लाभ लेने की अपील की है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल