विजय चौहान रिपोर्टर




आज खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम 3.0 प्लॉग रन स्वच्छता दौड़ का आयोजन जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री राजेश शाक्य जी के मार्गदर्शन में शासकीय सीएम राइस विद्यालय मनवार से मंगला देवी मंदिर
तक स्वच्छता दौड़ करते हुए खिलाड़ियों ने विभिन्न मार्गों से कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया और शपथ ली कि मेरा देश मेरा राज मेरा शहर मेरा गांव मेरा मोहल्ला मेरी गली को मैं हमेशा स्वच्छ रखूंगा। कार्यक्रम में उपस्थित सीएम राइज विधायक के प्राचार्य श्री सोहन शिंदे खेल और। युवा कल्याण विभाग ब्लॉक समन्वयक श्री विशाल दामके , प्रशिक्षक महेश चौहान ,खिलाड़ी पूजा रावत, मनीष द्विवेदी ,पी टी आई दयाराम कनेल द्वारा मैडल प्रमाण पत्र दिए गए ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल