पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर





♦️नगरवासियों ने किया ‘सर्व दलीय सर्व पंथ संघर्ष समिति क्षेत्र उमरेठ’ का गठन
♦️नगर के व्यपारियों ने स्वतः बंद रखी अपनी दुकानें
♦️शत प्रतिशत सफल रहा बंद का आयोजन
♦️आमरण अनसन एवं आत्मदाह की दी चेतावनी
♦️हुआ पुलिस दल का गठन, शुरू हुई जांच
उमरेठ (छिन्दवाड़ा)।
तहसील मुख्यालय उमरेठ में विगत 31 अगस्त एवं 1 सितंबर की दरमियानी रात को स्थानीय निवासी सुभाष उर्फ नबलू साहू के मकान एवं दुकान में भीषण आग लग जाने के कारण 5 लोग बुरी तरह झुलस गये थे जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3 अन्य गंभीर घायलों का नागपुर के निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
आगजनी की घटना को 1 माह से ज्यादा बीत चुका है पर पुलिस थाना उमरेठ द्वारा वर्तमान तक आगजनी की घटना का खुलासा नहीं किया गया है और ना ही यह स्पष्ट किया गया है कि आग स्वयं लगी है या किसी के द्वारा लगाई गई है।
नगर वासियों में पुलिस की कार्यवाही में उदासीनता को लेकर नगर में आक्रोश निरंतर बढ़ता ही जा रहा है एवं नगर का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जिसको लेकर नगरवासियों ने एक समिति का गठन किया है जिसका नाम ‘सर्व दलीय सर्व पंथ संघर्ष समिति क्षेत्र उमरेठ’ रखा गया है।
समिति द्वारा बीते 1 अक्टूबर को पुलिस थाना उमरेठ पहुंचकर SDOP अनिल शुक्ला के समक्ष पुलिस की कार्यवाही पर संदेह व्यक्त करते हुए घटना में कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा एक जांच दल गठित कराकर मामले की जांच कराकर खुलासा करने की मांग की लेकर ज्ञापन सौंपा तथा आज 2 अक्टूबर को प्रातः काल से दोपहर 1 बजे तक आधा दिन नगर बंद किये जाने की लिखित सूचना भी दी थी। साथ ही समिति नगर में ध्वनि विस्तारक यंत्र नगर में घूमाकर नगर बंद किये जाने का आव्हान किया था।
आज 2 अक्टूबर को प्रातः से दोपहर 1 बजे तक नगर के सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों ने स्वतः ही अपनी दुकानें एवं प्रतिष्ठान बंद कर नगर में एकता का परिचय दिया तथा नगरवासियों की ‘सर्व दलीय सर्व पंथ संघर्ष समिति क्षेत्र उमरेठ’ का मौन समर्थन करते हुये विरोध प्रदर्शन किया। नगर की एक भी दुकान ना खुलने से नगर बंद शत-प्रतिशत सफल रहा। समिति द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से नगर के नगर के सभी व्यापारियों का नगर बंद का शत प्रतिशत आयोजन सफल होने पर आभार प्रदर्शन किया वहीं आगजनी की घटना में मृतकों को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं SDOP अनिल शुक्ला द्वारा अपने स्वयं की उपस्थिति में जिले के अन्य पुलिस थानों के थाना प्रभारियों का एक जांच दल बनाकर घटना की जांच प्रारम्भ करवा दी। साइबर सेल के अधिकारियों द्वारा घटना स्थल जाकर अपने यंत्रो के प्रयोग से जांच की।
‘सर्व दलीय सर्व पंथ संघर्ष समिति क्षेत्र उमरेठ’ का कहना है कि हमें घटना का खुलासा चाहिये। अगर घटना का खुलासा शीघ्र नहीं किया जाता है तो उमरेठ में क्रमिक भूख हड़ताल, आमरण अनसन एवं समिति अध्यक्ष डॉ. नारायण प्रसाद चौरासिया द्वारा खुलेआम खण्डेरा बाबा के चबूतरे पर आत्मदाह किया जायेगा।
‘सर्व दलीय सर्व पंथ संघर्ष समिति क्षेत्र उमरेठ’ अध्यक्ष डॉ. नारायण प्रसाद चौरासिया ने बताया कि आगामी 4 अक्टूबर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई में ‘सर्व दलीय सर्व पंथ संघर्ष समिति क्षेत्र उमरेठ’ सहित नगर के नागरिकों का शिष्ट मंडल पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा से भेंट कर उक्ताशय के संबंध में ज्ञापन भी प्रस्तुत करेगा।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो