बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत पटपडा में 2 अक्टूबर रविवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ था जिसमें पंचायत के सरपंच उपसरपंच सहित सभी जनप्रतिनिधियों की सर्व सहमति से निर्णय लिया गया था की बाजार वसूली ठेके पर देने की बात का मुद्दा विशेष रुप से 2 अक्टूबर की ग्राम सभा में रखा गया पंचायत सचिव ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एजेंट पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ग्राम के कुछ पंचों ने अपने अपने वार्डो की समस्या भी रखी सचिव सुरेश यदुवंशी ने बताया सब काम शासन की गाइडलाइन अनुसार समस्त निर्माण कार्य क्राइस्ट आएंगे तो वही सरपंच श्रीमती अनीता सताप शाह उइके के द्वारा ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीण जनों को आश्वासन दिया गया वही ग्राम पंचायत पटपड़ा में बाजार वसूली नियम अनुसार ठेका के रूप में देकर नीलामी की जाएगी उसकी समय सीमा तय कर रविवार को ठेका नीलामी के रूप में देना सुनिश्चित किया गया जिससे आज सोमवार को ग्राम के लोगों के द्वारा 8 लोगों ने बाजार नीलामी की प्रक्रिया में भाग लिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों के समक्ष पंचायत सचिव ने नीलामी की कार्रवाई हुए बोली प्रारंभ की गई जिसमें विधिवत ग्राम के ही 8 लोगों ने नगद पांच हजार रुपए की राशि जमा कर बोली लगाई गई जिसमें अंतिम बोली चालीस हजार पांच सौ रुपए में राजेश मंदरे पिता दीनू मंदरे द्वारा बोला गया था इस तरह विधिवत बाकी लोगों के पांच हजार रुपए की राशि वापस कर दी गई और राजेश मंदरे से ठेके की नियम अनुसार आधी राशि ₹20251 तत्काल जमा कराई गई इस तरह बाजार की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई अब बाजार वसूली का नया ठेकेदार राजेश मंदरे रहेगा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल