
रहटगांव -: सब्जी बाजार क्षेत्र में खुलेआम लिखा जा रहा है- सट्टा– (लाल घेरे में सट्टा खाईवाल)
————-
रहटगांव के सब्जी बाजार क्षेत्र में दुकान लगाकर काउंटर रखकर खाईवाल द्वारा सट्टा लिखा जा रहा है ।प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। सट्टा लिखने वाले दबंगता के साथ बाजार क्षेत्र मे काउंटर लगाकर दबंगता पूर्वक सट्टा लिख रहे हैं ।प्रतिदिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग बिना डरे सट्टा लिखवा रहे हैं ।1 के 9 के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं ।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट✍

More Stories
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
साउथ बस्तर पामेड़ में सरेंडर नक्सली पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या.
दिनांक 25.12.2025 *खरगोन पुलिस ने सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी कर नकली सोना-चाँदी के आभूषण देकर असली आभूषण एवं नगदी लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया*