रहटगांव -: सब्जी बाजार क्षेत्र में खुलेआम लिखा जा रहा है- सट्टा– (लाल घेरे में सट्टा खाईवाल)
————-
रहटगांव के सब्जी बाजार क्षेत्र में दुकान लगाकर काउंटर रखकर खाईवाल द्वारा सट्टा लिखा जा रहा है ।प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। सट्टा लिखने वाले दबंगता के साथ बाजार क्षेत्र मे काउंटर लगाकर दबंगता पूर्वक सट्टा लिख रहे हैं ।प्रतिदिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग बिना डरे सट्टा लिखवा रहे हैं ।1 के 9 के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं ।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट✍
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।