हरदा- ग्राम आलमपुर के “जीवनम स्वास्थ्य शिविर” में 156 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में हरदा जिले मे स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार, मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देष्य से ग्राम आलमपुर में जीवनम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 156 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया ।
शिविर में 66 मरीजों की आरडी किट से मलेरिया की जॉच की गई। जननी सुरक्षा योजना के अंर्तगत 8 हितग्राहियों का भुगतान किया गया। इसके अलावा 2 गर्भवती महिलाओ की जॉच कर स्वास्थ्य सेवाऐ उपलब्ध कराई, 15 व्यक्तियो के हेल्थ आईडी बनाई गई, 30 वर्ष से अधिक उम्र के 25 लोगो की एनसीडी की जॉच की गई, लाडली लक्ष्मी योजना के अंर्तगत 1 बालिका का प्रकरण तैयार किये गये। इस शिविर में डॉ हर्ष पटेल, डॉ.अष्विनी दायमा, बीईई आर.बी पाण्डे,बीपीएम सौरभ कौषल,बीपीएम मुकेष बटाने, सीएचओ पूजा माकोले, मोनीका दास, अनिता परते, चन्द्रकला ठाकुर,एएनएम प्रियंका चौहान, अनिता धुर्वे ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच.पी.सिह ने बताया कि आगामी जीवनम स्वास्थ्य शिविर 7 अक्टूबर को टिमरनी विकासखंड के दूरस्थ वन ग्राम टेमरूबहा में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा..✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना