हरदा – हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान के तहत रहटगांव पुलिस ने क्षेत्र में संचालित ढाबो की तलाशी अभियान के तहत , छापामार कार्यवाही करते हुए मोहनपुर स्थित लक्की ढाबा (रेस्टोरेंट्स) से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की ,
रहटगांव थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके के मार्गदर्शन में छापामार कार्यवाही में रहटगांव थाने के एएसआई भागीरथ प्रसाद मालवीय, आरक्षक 294 भगवान सिंह, व अन्य ने छापामार कार्यवाही मे अवैध शराब देसी प्लेन 25 क्वार्टर, बियर 12 नग, व अंग्रेजी शराब के क्वार्टर के साथ आरोपी निलेश रामटेक के खिलाफ अपराध क्रमांक 309 / 22 धारा 34 -1, आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके के द्वारा कहां गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना अंतर्गत लगातार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना