ब्रजेश पाटिल रिपोर्टर




सिराली तिनका सामाजिक संस्था की शाखा रामपुरा में कराटे खिलाड़ियों द्वारा तीन दिवसीय लैंगिक समानता जागरूकता एवं टेलेंट सर्च प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें कराटे कोच शालिनी चौहान के द्वारा बताया गया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम में छुपी कलाओं को एक मंच प्रदान करना है, क्योंकि हमेशा ही ऐसा चला आ रहा है की जब तक कोई व्यक्ति किसी नृत्य गीत या अन्य कला को पुर्ण रूप से सिख नही लेता तब तक वह अपनी कला का प्रदर्शन नही करता है, लेकिन कई व्यक्ति ऐसे होते जिनमे कई कलाएं होती है पर उन्हे मंच नही मिल पाता और अपनी कला नही दिखा पाते हैं, ऐसे ही व्यक्तियों को मंच प्रदान करने के लिए इस कार्यकर्म का आयोजन किया गया साथ ही कई बार पुरुषों में रंगोली ,चित्रकला नृत्य जैसी कलाए भरी होती है, पर उन्हे अपनी कलाओ को दिखाने में झिझक होती है, इस मानसिकता को खत्म करना भी इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा ! वही कराटे कोच नंदिनी चौहान और राधिका कोगे के द्वारा बताया गया की इस प्रोग्राम में कराटे खिलाड़ियों द्वारा नृत्य ,चित्रकला ,रंगोली ,अभिनय ,गीत, नुक्कड़ नाटक आदि कलाओं का प्रदर्शन किया गया ! कार्यक्रम के दौरान ग्राम में लैंगिक समानता और मदद की भावना देखने को मिली ! इस प्रोग्राम के समापन दिवस पर कराटे खिलाड़ी दीपिका काेगे,आदर्श शर्मा ,आदित्य उईके, मीत राजपूत, अमित बिले, सोहम कुशवाह, दिव्यांसी कुशवाह, दिव्या दमाडे के द्वारा नृत्य व नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर समाज में महिला हिंसा कम कर लैंगिक समानता को बढ़ावा देने का संदेश दिया! वही वाद – विवाद प्रतियोगिता , खेल के महत्व और लैंगिन समानता पर सेशन लिया गया !
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष शिहान रितेश तिवारी, सचिव मना मंडलेकर, सिराली थाना प्रभारी मदन पवार, एस. आई कल्पना रघुवंशी, रामपुरा पार्षद कालू राम सेजकर, माध्यमिक शाला विचपुरी के प्राचार्य उपस्थित हुए, वही तिनका सामाजिक संस्था से प्रशिक्षक जिज्ञासा ओंकर, शिवानी पवारे, रानी सातंकर, रीना कनोजे, विजय काजवे,अनुपम संगुल्ले, एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे जिनका भी सहयोग प्राप्त हुआ !
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो