ब्यूरो चीप भुजबल जोगी






तीन घंटे की पुलिस कार्रवाई में 310 लीटर शराब 1.2 किलो गांजा जप्त, 87 प्रकरण ,साथ ही आहाते मेडिकल स्टोर किए गए शील
सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के निर्देश के तत्काल पश्चात समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त आदेश के पालन में आज शाम से ही जिले के शहर एवं देहात के समस्त थाना प्रभारी अभियान को गंभीरता से लेकर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि आज शाम का 7:00 बजे से की गई 10:00 बजे तक की कार्यवाही में 310 लीटर शराब, 1.2 किलो गांजा जप्त कर प्रकरण कायम किए गए हैं उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अवैध रूप से मेडिकल स्टोर पर नशे की सामग्री विक्रय करने पर सील किया गया है जबकि अवैध रूप से चल रहे आठ शराब आहातो पर कार्रवाई की गई है ।पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है इसी प्रकार ढाबा एवं होटलों पर जांच की गई है एंव कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि इसी प्रकार बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है ।पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा एवं ज्योति ठाकुर तहसीलदार श्री रोहित वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक अस्थाना के मार्गदर्शन मैं यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । शहर के 8 अवैध अहातों पर आबकारी एक्ट की धारा 34, 36 के तहत कार्रवाई की गई है। अहाते मकरोनिया चौराहा भगवान गंज रेलवे स्टेशन पम्मा साहू कंपलेक्स तिलक गंज कटरा एवं राधा तिराहा पर उक्त कार्यवाहियां की गई है
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश