ग्राम धमसा का पुरा सर्वा में कुलदीप जाटव पटवारी के दुवारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए गांव में आये ri बिनोद तोमर ri सिकरवार जी को सभी गांववासियों ने मिलकर एक ही आवाज में बताया की हमारे खाते में रुपये नहीं आये और ये भी बताया की कुलदीप जाटव पटवारी पिंटु तोमर को धमकी दिलवा रहा है सिकायत वापस लो नहीं तो हर्जन एक्ट लगवा दुंगा सभी गांववासियों ने मिलकर माननीय कलेक्टर सहाब से गुहार लगाने के लिए कहा पटवारी जांच में भी दखल दे रहा है शिकायत करने वालो से कहा जा रहा है कि अपनी शिकायत वापस करो नहीं तो तुम्हें देख लुगा ये बात अपने दुवारा भेजें गये लोगों से कहलवा रहा है
भिंड से विजय शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया