ग्राम धमसा का पुरा सर्वा में कुलदीप जाटव पटवारी के दुवारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए गांव में आये ri बिनोद तोमर ri सिकरवार जी को सभी गांववासियों ने मिलकर एक ही आवाज में बताया की हमारे खाते में रुपये नहीं आये और ये भी बताया की कुलदीप जाटव पटवारी पिंटु तोमर को धमकी दिलवा रहा है सिकायत वापस लो नहीं तो हर्जन एक्ट लगवा दुंगा सभी गांववासियों ने मिलकर माननीय कलेक्टर सहाब से गुहार लगाने के लिए कहा पटवारी जांच में भी दखल दे रहा है शिकायत करने वालो से कहा जा रहा है कि अपनी शिकायत वापस करो नहीं तो तुम्हें देख लुगा ये बात अपने दुवारा भेजें गये लोगों से कहलवा रहा है
भिंड से विजय शर्मा की रिपोर्ट




More Stories
संभागीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह”देव धाम सिरसा घाटीगांव ग्वालियर
*लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू भैया ने ग्राम पंचायत नौधा में रखवाया ट्रांसफार्मर*
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई