विशाल भोरासे
अपराध मुक्त समाज के निर्माण में प्रस्फुटन समितियों का हो प्रभावी योगदान
प्रमाणपत्र प्रदान कर किया दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
आठनेर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आठनेर द्वारा आयोजित नवीन एवं चयनित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया।
दूसरे दिवस के प्रथम सत्र में उन्नत कृषक एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त हनुवंतराव कनाठे द्वारा कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाएं विषय पर उपस्थित समितियों को विस्तार से जानकारी दी गई। देवीदास गावंडे नवांकुर संस्था अध्यक्ष द्वारा सामाजिक अंकेक्षण विषय का प्रतिपादन किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा संसद का ही छोटा स्वरूप है हम ग्राम विकास के लिए ग्राम सभा में योजनाओं को बनाकर उसका प्रस्ताव ले सकते हैं। दस्तावेजीकरण विषय पर विकासखंड समन्वयक मधु चौहान द्वारा जानकारी दी गई साथ ही उन्होंने वार्षिक कार्य योजना का निर्माण उपस्थित प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों के द्वारा करवाया। व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व विकास विषय पर परिचर्चा आशुतोष सिंह चौहान के द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के माध्यम से ग्राम में एक प्रभावशाली नेतृत्व खड़ा करना है जो ग्राम विकास के लिए कार्य कर सकें, संस्था का मूल उद्देश्य भी यही है।
एएस आई गोपाल सिंह पाल ने कहा अपराध मुक्त समाज एवं ग्राम बनाने में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकती है। कार्यक्रम के पंचम सत्र में संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने कहा कि हमें इस प्रशिक्षण को सिर्फ औपचारिकता मात्र नहीं लेना है बल्कि हमने दो दिनों में जो सीखा है उसे अपने ग्राम में जाकर अमल में भी लाना है। प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को कार्य रूप में परिणित करना है। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। अठारह समितियों से 37 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन मेंटर आशुतोष सिंह चौहान एवं दिनेश साकरे द्वारा व आभार प्रदर्शन मेंटर चारुमति बंजारे द्वारा किया गया।
दो दिवसीय कार्यशाला का समापन वंदे मातरम से किया गया।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी