विशाल भोरासे
श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में औषधीय पौधों का वितरण
बैतूल। अजास संगठन जिला अध्यक्ष लीलाधर नागले ने बताया कि महिला प्रभारी और अजास संगठन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा चौकीकर द्वारा दिवंगत दीपा पाटिल के श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में उनके पुत्र शुभांशु पाटिल और परिवार के सदस्यों को व्यक्तिगत और अजास संगठन की ओर से पौधे वितरित किये गए।
अजास संगठन सचिव और मीडिया प्रभारी पंकज डोंगरे ने बताया श्रीमती चौकीकर मृत्युभोज और अन्य सामाजिक कुरीतियों का विरोध कर श्रद्धाजंलि या अन्य कार्यक्रमो में स्मृति स्वरूप पौधे भेंट करती है, उनके द्वारा रक्तदान शिविर में भी पूर्ण समर्पण से सहयोगी बन रक्तदान किया जाते रहा है। श्रीमती चौकीकर की इस सराहनीय पहल पर अन्य सामाजिक व्यक्तियों सहित अजास संगठन से निर्मला गोहिया, चंद्रभागा भुम्मरकर, वंदना झरबड़े, वर्षा खातरकर, दीपमाला खातरकर, अनिता सोनारे, करनलाल चन्देलकर, टी.आर.लोखंडे, आर.डी. गुजरे, देवेंद्र वाईकर, राजू मण्डलेकर, गणेश बामने, दिलीप बामने, आर.डी. झरबड़े, प्रहलाद बांसे, रामरूप कैन, शशि खातरकर सहित संगठन के सदस्यों द्वारा प्रशंसा करते हुए अनुकरण करने की बात कही।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी