विशाल भोरासे
संजीवनी रेत की वजह से मनेगी व्यापारी, मजदूर की काली दिवाली – हेमंत
बैतूल। जिले में रेत के संकट के लिए केवल और केवल प्रशासन और सत्ता पक्ष ही जिम्मेदार है। रेत संकट की वजह से निर्माण से जुड़े मजदूर वर्ग के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है इससे दिवाली जैसे पर्व पर बाजार में पैसा नही होगा इससे व्यापार भी प्रभावित होगा। यह बात कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत वागदे ने कही है। उनका कहना है कि रेत ठेकेदार का जो सत्ता पक्ष से लोकल राजनैतिक गठजोड़ है उसकी वजह से प्रशासन ने अपनी भूमिका का नियम अनुसार निर्वाहन नही किया, जिससे रेत ठेके का मामला कोर्ट कचहरी में उलझ गया। हेमंत वागद्रे ने व्यंग करते हुए कहा कि संजीवनी रेत बैतूल के मजूदुर वर्ग की दीपावली काली कर रही। उन्होंने भाजपाईयो को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में जिस तरह महंगी रेत को लेकर हल्ला मचाते थे उसी तरह अब सड़क पर उतरकर दिखाए। उनका कहना है कि ठेकेदार ने टेंडर भरने में जो गलती और उस गलती से वह टेंडर निरस्त होता है तो उसे अमानत राशि के 6 करोड़ का नुकसान होता। इस नुकसान को बचाने के लिए एक भाजपा विधायक के दबाव में कलेक्टर और खनिज अधिकारी ने पूरे मामले को ऐसा उलझा दिया कि खदान ही नही खुल पा रही। खदाने न खुलने से निर्माण से जुड़े तमाम व्यवसाय ठप्प पड गए है। जिसका असर दीपावली जैसे पर्व पर सीधे तौर पर पड़ेगा। जब खदान कोर्ट के चक्कर में उलझ गई तब भी प्रशासन ने कोई अन्य विकल्प उपलब्ध कराने में रुचि नही ली। उनका कहना है कि जब यह स्पष्ट हो गया था कि टेंडर में गलती हुई है तो प्रशासन को उक्त टेंडर तत्काल निरस्त कर नए टेंडर लगाना चाहिए थे पर ऐसा नही किया गया। उन्होंने कहा कि रेत की वजह से जो स्थिति बन रही है उस का कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी और आंदोलन भी करेगी ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो