किरण रांका रिपोर्टर




आष्टा नगर में धार्मिक एवम सामाजिक आयोजन बढ़-चढ़कर होते हैं l यही हमारे नगर को आस्थावान एवं धार्मिक नगरी की पहचान देते हैं l पाश्चात्य संस्कृति के अनुसरण के इस युग में भारत की अलौकिक, अद्भुत एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए आष्टा के प्रसिद्ध मां संतोषी माता मंदिर समिति द्वारा जो गरबे का आयोजन किया जा रहा है l इस आयोजन से जहां धर्ममय वातावरण बना रहता है, वही हमारी संस्कृति का संरक्षण भी कायम रहता है। उक्त आशय के उद्गार सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष सुरेश सुराणा ने परसराम कांप्लेक्स शास्त्री कॉलोनी में चल रहे मां संतोषी माता मंदिर समिति के तत्वधान में आयोजित गरबा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए l गरबा कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाहा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मां संतोषी माता मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष गरबे का आयोजन किया जाता है । जिसमें नन्ही नन्ही बालिकाओं एवं विभिन्न गरबा महिला मंडलों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी जाती है l इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना है l
गरबे में भागीदारी कर रहे हैं विभिन्न मंडलों के सदस्यो को सम्मानित किया तथा इस आयोजन की सराहना की l इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम नारायण शर्मा, हरिनारायण शर्मा विभिन्न सामाजिक संगठन अध्यक्ष अनिल धनगर धनगर समाज, श्वेतांबर श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा, नामदेव समाज अध्यक्ष मुकेश नामदेव, परमार युवा संगठन, देवी प्रसाद चंद्रवंशी, मनीष
धारवा, जुगल राठौर, सुनील परमार, रमेश मालवीय, गोपाल पांचाल, मनीष डोंगरे, राजीव गुप्ता, शिवलाल प्रजापति, पप्पू रैकवार, मोंटी कोरी, राजबहादुर विश्वकर्मा, जगदीश राठौर, प्रमोद शर्मा, संजय सुराणा, लखन सेन, हरिओम सोनी, कुशवाहा समाज पटेल दलकिशोर कुशवाह बबन राव महाडिक राहुल कुशवाहा अमर चंद कुशवाहा रवि कुशवाह सुशील कुशवाहा पत्रकार किरण राका जी श्रीमती भगवती सोनी सहित कई लोग मौजूद थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल