पंकज दुबे रिपोर्टर


छिंदवाड़ा जिले का उमरेठ थाना पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर धर – पकड़ की कार्रवाही की जा रही है है, थाना उमरेठ के थाना प्रभारी वलवंत सिंह कौरव ने बताया कि आये दिन सड़क दुघर्टना हो रही है इसका मुख्य कारण है वाहन चालक शराब पीकर वाहन चालाया करते हैं । आज उमरेठ ग्राम में 1 कार और 4 मोटरसाइकिल उमरेठ पुलिस द्वारा धरी गई कार चालक और मोटरसाइकिल चालक शराब के नशे में पाये गये वाहन चालक वाहन छुड़ाने के लिए दिन भर करते रहे प्रयास तो वहीं उमरेठ पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 184 की लगाकर मामला दर्ज किया गया।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
नदी पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें, सुरक्षा के दृष्टिगत नदी पर आमजन और कांवड़ियों का जाना पूर्णतः प्रतिबंधित करें : कलेक्टर
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा