इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

निरंतर 35 वर्षों से समाज सेवा एवं रचनात्मक कार्य करती आ रही शहर की अग्रणी संस्था सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी को शान ए इस्लाम अखाड़ा एवं अंसारी समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय और सराहनीय कार्यों के लिए सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी को मोहसिन ए कायनात खिदमत ए खलक अवार्ड से सम्मानित किया
संस्था की ओर से अध्यक्ष पंकज जयसवाल की ओर से भूतपूर्व अध्यक्ष इकबाल उस्मान ने अवार्ड ग्रहण किया, अतिथि के तौर पर समाजसेवी नावेद खान, कलीम शेख, सैयद उस्मान हसन , हयात शेख, भूरु भाई खलीफा, सलीम भाई मैकेनिक , शानू भाई अंसारी अक्कू भाई अंसारी मज्जू भाई मामा , हनीफ भाई अंसारी, डॉक्टर शकील अंसारी, अशरफ पठान, खोजेमा चांदा भाई वाला ,सैयद निजाम अली ,शकील भाई गुट्टी ,मुस्कान सेवा समिति के अध्यक्ष रईस खान, इरफान राइन, , उपाध्यक्ष समीर उल हक, हाजी फहीम सिकंदर , जहूर भाई अंसारी, अंसारी समाज इंदौर के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया उपरोक्त जानकारी कन्वीनर भूरु भाई अंसारी ने दी
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ