*घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक पुत्र सौरभ ताराचंद बावरिया*
पंकज दुबे रिपोर्टर


आज सुबह 7:00 जुन्नारदेव से नागपुर निकली सवारी बस का परासिया रोड के पास जोरदार एक्सीडेंट हुआ है जिसमें कुछ लोग की गंभीर स्थिति है, सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक पुत्र सौरभ ताराचंद बावरिया एवं अधिकारियों द्वारा कुछ लोगो को नागपुर,छिंदवाड़ा और परासिया अस्पताल रवाना किया गया,दो लोगो को परासिया लाया गया,तत्काल बीएमओ मैडम ने उपचार किया , दो लोग स्वस्थ है, बाकी सभी जल्दी स्वस्थ हो ऐसी ईश्वर से प्राथना है।।घटना स्थल पर मेरे साथ मोहन थापा जी एवं राकेश साहू जी एवं सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ