नशे के सौदागरो पर मनावर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाहीयाँ, नशेडियो में हडकंप
शकील खान रिपोर्टर


- मनावर थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में प्रत्येक वर्ष वर्षाऋतु के अंत एंव शरद ऋतु के मध्य मे कुछ कृषको द्वारा अपने खेतों में कपास/ तुवर के पौधो के बीच अवैध गांजे के पौधे रोपणे/ खेती करने के साथ गांजा बेचने एंव गांजे के सेवन करने की सूचनाएँ विशेष सुत्रों द्वारा गाहे-बगाहे बेहद गोपनीय तौर पर प्राप्त होती रहती है, जिन पर पुलिस द्वारा तस्दीक कर कार्यवाहियाँ भी की जाती रही है, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध “नशे पर प्रहार” संबंधी अभियान चलाया जा रहा है।
- इसी क्रम में थाना मनावर द्वारा विशेष सुत्रों एंव विशेष पुलिस टीमों को तैयार कर गांजे के उत्पादन, विक्रय एंव सेवन करने वालो के विरुद्ध अभूतपूर्व कार्यवाही कर मनावर शहर में पाँच स्थानों पर दबिश देकर गाँजा सेवन कर रहे पाँच व्यक्तियो को पकडा जाकर पाँच पृथक-पृथक प्रकरण 8/27 NDPS एक्ट के पंजीकरण करने के साथ, मनावर पुलिस टीम द्वारा दबीश देकर थाना क्षेत्र के ग्राम कलवानी से एक आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया, चौकी सिंघाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम अंजनिया से आरोपी के खेत से 110 अवैध मादक पदार्थ हरे गांजे के पौधे वजनी करीबन 220 किलोग्राम उखाडकर जप्त किया, चौकी उमरबन पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोरिया से आरोपी के खेत से 140 अवैध मादक पदार्थ हरे गांजे के पौधे वजनी करीबन 96 किलोग्राम उखाडकर जप्त किया जाकर प्रत्येक घटनाक्रम के लिए पृथक-पृथक धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। के
- थाना मनावर द्वारा अवैध मादक पदार्थ सेवन, विक्रय एंव उत्पादन के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिसमें 5 प्रकरण मादक पदार्थ गांजे के सेवन के एंव 1 प्रकरण मादक पदार्थ गांजा विक्रय संबंधी एंव 2 प्रकरण मादक पदार्थ उत्पादन संबंधी कायम कर कुल मादक पदार्थ गांजा मात्रा मे 318 किलोग्राम करीबन मुल्य करीबन 16 लाख 20 हजार करीबन जप्त किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण (1) घटना दिनांक को 12.10.22 को आरोपी गजेन्द्र डावर को डावरपुरा नहर की पुलिया से चिलम मे गांजा भरकर पीते पकडा गया जिससे चिलम, गांजे की पुडिया व माचिस जप्त कर किया गया। (2) घटना दिनांक 12.10.22 को आरोपी कैलाश गवली को बड़े ग्रीड के पास मनावर से चिलम मे गांजा भरकर पीते पकडा गया जिससे चिलम, गांजे की पुडिया व माचिस जप्त किया गया। (3) घटना दिनांक 12.10.22 को जेल रोड मनावर से आरोपी शिवराम तंवर को चिलम मे गांजा भरकर पीते पकडा गया। (4) घटना दिनांक 12.10.22 को इन्दौर रोड पुलिया के नीचे से आरोपी दीपक चौहान को चिलम मे गांजा भरकर पीते पकडा गया। (5) घटना दिनांक 12.10.22 को कन्या स्कूल के पीछे मनावर से आरोपी देवेन्द्र कहार को चिलम में गंजा भरकर पीते पकडा गया। जिसके विरुद्ध पृथक पृथक अपराध क्र 1139/22, 1140/22, 1141/22, 1142/22, 1143/22 धारा 8/27 NDPS एक्ट का कायम किया गया। (6) मुखबीर सूचना पर ग्राम कलवानी पानी की टंकी के पास से मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति को राकेश राठौर के कब्जे से भुरे रंग की थैली से 2 किलो गाँजा किमती 20 हजार रुपये का बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी कर थाना मनावर पर अप क्र 1147/22 धारा 8/27 NDPS एक्ट का कायम किया गया। (7) चौकी सिंघाना पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी अनिल मुवेल के कपास व तुअर के खेत मे लगे 110 हरे पौधे वजनी 220 किलो ग्राम किमती 11 लाख रुपये का बरामद कर आरोपी अनिल मुवेल की गिरफ्तारी कर आरोपी के विरुद्ध थाना मनावर पर अप क्र 1146/22 धारा 8/27 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। (8) चौकी उमरबन पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी शेरु मुवेल के खेत से कपास के पौधों के बीच से हरे 140 पौधे गाँजे के पौधे वजनी 96 किलोग्राम किमती करीबन 5 लाख रुपये मय आरोपी शेरु को पकड़ा।
उल्लेखनीय कार्यवाही- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा “नशे पर प्रहार अभियान के तहत लगातार क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों के सेवन, ब्रिकी व उगाने वालो पर अंकुश लगाने एंव आरोपीयो की धडपकड हेतू लगातार थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा था, जिसके तारतम्य मे श्रीमान आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार एंव श्रीमान देवेन्द्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार के निर्देशन एंव श्रीमान धीरज बब्बर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज बिरथरे, चौकी प्रभारी सिंघाना, उमरबन, बाकानेर टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ संबंधी पृथक-पृथक 8 मामलो में आरोपी (1) गजेन्द्र पिता भावसिंह डावर निवासी डावरपुरा मनावर, (2) कैलाश पिता बाबु गवली निवासी मनावर, (3) शिवराम पिता नाथ्या राजपुत निवासी मनावर (4) दीपक पिता राजेन्द्र चौहान निवासी मनावर (5) देवेन्द्र पिता लालाराम कहार निवासी मनावर (6) राकेश पिता शंकरलाल राठौर तैली निवासी पिपली (7) अनिल पिता गल्या मुवेल भिलाला निवासी अंजनिया (8) शेरु पिता मगन मुवेल भिलाला निवासी कोरिया उमरबन को पकड़ा जाकर तीन मामलो मे कुल 250 अवैध हरे गांजे के पौधे कुल वजनी 316 किलोग्राम व 2 किलोग्राम अवैध सुखा गांजा कुल 318 किलो अवैध गांजा बाजार मुल्य कुल किमती करीबन 16 लाख 20 हजार रुपये का जप्त कर पृथक पृथक अवैध मादक पदार्थ गांजा के सेवन, विक्रय, उत्पादन से संबंधित प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। मे
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनावर कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे के निर्देशन में उनि गुलाबसिंह भयडिया, उनि नीरज कोचले, उनि राहुल चौहान, उनि जितेन्द्र बघेल, उनि अभिषेक जाधव, उनि प्रकाश अलावा, सउनि निसार मकरानी, सउनि सुरेश जाट, सउनि दिलीप व्यास, प्रआर 340 राजेन्द्र चौगड, आप 838 ललित, आर 845 बाबुसिंह, आप 945 राघवेन्द्र, आर 378 लखन, आर 403 रमेश, आर 283 नैनसिंह, आर 993 राकेश, आर 519 ओमप्रकाश, आप 850 महेन्द्र, आप 687 प्रितम, से 146 सगरसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ