बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर





मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय छोटा कठोडिया के स्कूल परिसर में लगे विद्युत मंडल के ट्रांसफार्मर (डीपी) से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना ग्रामीणों द्वारा जताई जा रही है। क्योंकि स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात स्कूली बच्चे यहां पर क्रिकेट रोजाना खेलने आते हैं। ग्रामीणों द्वारा बच्चों को बार-बार मना करने के बावजूद भी नही मान रहे है। एवं इसी परिसर में विद्युत मंडल का ट्रांसफार्मर (डीपी)भी लगी हुई है। इसके साथ-साथ इसमें स्टे के द्वारा अर्थिंग के तार भी लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ बिजली के तार भी स्कूल भवन के ऊपर से नीचे झूलते हुए निकल रहे है। इस संबंध में वर्ष 2014 में ग्रामीणों द्वारा समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर को प्रकाशित भी करवाई गई थी साथ ही भारती किसान संघ ब्लाक बदनावर ने भी विभाग को लिखित आवेदन पत्र सन 2014 में दिया गया था। इसके साथ-साथ स्कूल के शाला प्रबंधन समिति ने भी विद्युत मंडल के अधिकारियों को एक लिखित आवेदन ठहराव प्रस्ताव समिति द्वारा लेकर दिया था उसके बावजूद भी विद्युत मंडल विभाग के अधिकारियों की आज तक कानों में जूं तक नहीं रेंगी है। शायद कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही विभाग जाग पाएगा। वर्तमान में बारिश होने के कारण जमीन गीली होने व ट्रांसफॉर्मर के खंबो के नीचे अभी भी बारिश का पानी भरा होने से अर्थिंग में कभी भी करंट भी फैल सकता है। अर्थिंग के तारों की ओर बच्चों की गेंद चली जाती हैं। तो बार-बार लेने उस ट्रांसफार्मर की और गेंद लेने जाते हैं। इस दरमियान में कभी भी तारों में करंट फैलने से कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। इसके लिए ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उक्त ट्रांसफार्मर को शाला परिसर से हटाकर अन्य जगह स्कुल से पूर्व दिशा में खाली पड़ी हुई भूमि पर स्थापित करने की मांग की है। जिससे कोई जनहानि ना हो सके। और न ही हादसे के कारण किसी माता-पिता की गोद भी सूनी न हो सके।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ