जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजगढ़ (म.प्र.) समाचार
स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने उच्च न्यायालय के निर्देशो का कड़ाई से पालन कराने समस्त जिला अधिकारियों को दिए निर्देश
राजगढ़ 14 अक्टूबर, 2022 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिले के समस्त जिला अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अग्रणी जिला प्रबंधक (एल.डी.एम.), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देषशित किया गया है कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट धारण नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 का सख्ती से पालन कराने हेतु उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशो का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय विभागों में पदस्थ कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन कराना सुनिश्चित करें।
समा.क्र./952/061/10/2022
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ