क्राईम ब्रांच की टीम ने नशामुक्ति अभियान के तहत तीन थाना क्षेत्रों में की कार्यवाही

ग्वालियर। 14.10.2022। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी ईनामी बदमाशों तथा वारंटियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी छावनी के अपराध क्रमांक 254/22 धारा 308,34 भादवि के प्रकरण में फरार 03 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को बदनापुरा सिगोरा रोड के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच एवं थाना पुरानी छावनी पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरी0 सुधीर सिंह कुशवाह एवं प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक नरेश गिल के नेतृत्व क्राईम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त फरारी बदमाश को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान बदनापुरा सिगोरा रोड पर भेजा गया। पुलिस टीम को बदनापुरा सिगोरा रोड के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर कर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उक्त पकड़ा गया बदमाश थाना पुरानी छावनी के अपराध क्रमांक 254/22 धारा 308,34 भादवि के प्रकरण में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 03 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
सराहनीय भूमिकाः थाना उक्त फरारी ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच की टीमः- उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिसोदिया सउनि. राजकुमार सिंह राजावत, प्र.आर. घनश्याम जाट, प्र.आर. जितेन्द्र तोमर, आर. विद्याचरण शर्मा, आर. विकास तोमर, आर. नवीन पाराशर, थाना पुरानी छावनी की टीमः- सउनि. ब्रिजेन्द्र, प्र.आर. मथुरा, मदन, आर. रवि, अशोक, नेतराम की सराहनीय भूमिका रही।
नशामुुक्ति अभियान के तहत की गई कार्यावाहियांः ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत की जा रही कार्यवाहियों के दौरान आज दिनांक को क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा थाना सिरोल क्षेत्र में सिरोल चौराहे के पास, मुरार नदी के किनारे पर से एक व्यक्ति को 200 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा। एक अन्य कार्यवाही में क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा थाना घाटीगांव क्षेत्रांर्तगत ए.एस. मोबाइल दुकान के सामने से एक व्यक्ति को 100 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा एवं थाना ग्वालियर क्षेत्र से क्राईम ब्रांच ग्वालियर की टीम द्वारा 30 क्वाटर अवैध देशी शराब के जप्त किये गये।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश