संतोष प्रजापति ब्यूरो चीफ
मारपीट का मामला: करवा चौथ के बहाने पति को बुलाया, ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट
भैंसदेही थाना क्षेत्र में ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने दामाद की लाठी से पिटाई कर दी और उसकी गाड़ी का कांच फोड़ दिया। वह अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने ससुराल अाया था। दामाद ने इस मारपीट की शिकायत भैंसदेही थाने में की है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अठनेर निवासी गणेश बारपेटे ने पुलिस को दिए अावेदन में बताया कि उसकी शादी भैंसदेही में हुई है। घरेलु विवाद के चलते उसकी पत्नी एक साल से मायके में थीकरवा चौथ का पर्व होने पर उसकी पत्नी ने उससे फोन पर बात की और कहा, कि वह उसके साथ रहना चाहती है, वह कल उसे लेने के लिए घर आ जाए। इस वह 14 अक्टूबर को भैंसदेही में सुसराल पहुंचा। इस दौरान ससुराल पक्ष के लोग पहले से ही तैयार बैठक हुए थे।
उसके घर के अंदर पहुंचने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने घर का दरवाजा बंदकर उसके साथ लाठी से मारपीट की। इससे उसके सिर, चेहरे, हाथ पर चोट आई है। इसके अलावा उसकी कार का कांच फोड़ दिया। इस पर गणेश ने जैसे-तैसे भैंसदेही थाने पहुंचकर एडवोकेट भरत सेन की मदद से ससुर, साले और उसके जीजा के खिलाफ मारपीट करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। भैंसदेही थाना प्रभारी एसके अंडमान ने आवेदन आने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी जांच की जा रही है। पत्नी का प्रकरण न्यायालय में भी चल रहा है।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी