सरिता पाटीदार रिपोर्टर


“वृक्ष लगाओ -पर्यावरण बचाओ ” के तहत गोकुलधाम गौशाला मनावर मे दिनांक 18-10- 2022 को समय 3:00 बजे वृक्षारोपण का कार्यक्रम लोणी रोड पर होगा ।
बड़, पीपल, नीम ,बेलपत्र,बरगद,आम,आंवला,त्रिफला ,बहेड़ा,अंजन,अमरूद, खैर, शमी,के पौधे लगाए जाएंगे । प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । अगर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो मनुष्य इस धरती पर कैसे रहेगा। ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी। औषधियाॅ नहीं मिल पाएगी। फल नहीं मिल पाएंगे ।छांव नहीं मिल पाएगी । यह सब नहीं रहे तो मनुष्य इस धरती पर कैसे रहेगा ।
त्रिवेणी लगाने से सात पीडियो तक फायदा होगा ।उचित कदम उठाते हुए यह कार्यक्रम रखा।प्रशासनिक अधिकारी ,जनप्रतिनिधि, पत्रकार, सामाजिक एवं बौद्धिक मनुष्यो को आमंत्रित किया गया है । उक्त जानकारी गोकुलधाम गौशाला समिति के मीडिया प्रभारी जगदीश पाटीदार अध्यापक ने दी है।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी