बुध्दनाथ चौहान रिपोर्टर

छिंदवाड़ा परासिया रोट पर स्थित वंदना लोन में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शनिवार के दिन बड़े ही धूमधाम से श्रीमद् भागवत कथा के पहले जल कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया नोनिया करबल माली मोहल्ला स्थित खेड़ापति मंदिर से कलश यात्रा का प्रारंभ हुई श्री राधा सेवा संगठन एवं के के ऐप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में वंदना लोन पेट्रोल पंप के सामने परासिया रोड में 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें राष्ट्रीय कथा व्यास श्री श्री राकेशानंद जी महाराज प्रतिदिन अपनी वाणी से जनमानस को कथा श्रवण कराएंगे साथ ही गुरुदेव की कृपा पात्र शिष्य परम गौ भक्त बाल व्यास वेदांती दुबे जी के श्री मुख से भी आप कथा श्रवण करेंगे नोनिया करबल होते हुए कलश यात्रा द्वार द्वार पहुंची जहां भक्तों ने भागवत जी का पूजन किया कथा के मीडिया प्रभारी अखिल सूर्यवंशी जी ने बताया की कथा में जनमानस का भरपूर सहयोग मिल रहा है वैसे भी छिंदवाड़ा की पावन भूमि में धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ कथा इत्यादि का आयोजन निरंतर होते रहता है कलश यात्रा माली मोहल्ले से होते हुए भोलेनाथ के मंदिर से होते हुए मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए कथा स्थल तक पहुंची सुंदर सुंदर कन्याओं ने अपने सर पर कलश रख यात्रा की शोभा बढ़ाएं केकेएफ फाउंडेशन की संस्थापक कीर्ति सुधांशु,अन्नदान टीम प्रभारी हर्षा बनोदे दिव्या तिवारी, तुलसी सेन, पूजा चेनसींग चन्दनशी वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद धनराज भूरा भावरकर एवं अनेक गणमान्य भक्तजन मौजूद रहे सुंदर सुंदर झांकियों के साथ कथा की मनमोहक सुंदर झांकी प्रस्तुत की जाएगी समिति ने अधिक से अधिक संख्या में कथा में के लिए जनमानस से अपील की है कथा में प्रतिदिन गौ माता को लंबी वायरस नामक बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान भोलेनाथ का प्रतिदिन महा रुद्राभिषेक किया जाएगा जिसका समय प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रखा गया है गौ माता एवं जन कल्याण के लिए आप सभी इस अभिषेक में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं अपने पूर्वजों के नाम से भी पूजन कर सकते हैं प्रतिदिन कथा का समय ठीक 1 बजे से होगा आप सभी समय का ध्यान रखते हुए समय पर कथा श्रवण करने पहुंचे दीपावली के पावन अवसर पर जिन भक्तों श्री लक्ष्मी यंत्र प्राप्त करना है वह भी समिति से संपर्क कर सकते हैं कथा में तृतीय दिवस भगवान भोलेनाथ का विवाह चतुर्थ दिवस भगवान श्री कृष्ण का प्रादुर्भाव पंचम दिवस भगवान की बाल लीला छठवें दिन भगवान का विवाह सातवें दिन सुदामा चरित्र एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गुरु दीक्षा समारोह भी होगा कथा के दौरान छिंदवाड़ा जिले के अनेक भक्तों को भक्ति समाज सेवा राजनीति इत्यादि क्षेत्रों में विशेष योगदान करने के लिए सम्मानित किया जाएगा
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी