बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

जुन्नारदेव गुड़ी अंमवाडा में शनिवार को एकलहरा बस स्टॉप पर डूंगरिया जुन्नारदेव में गुड़ी से हज यात्रियों का जत्था रवाना हुआ जिसमें इस्तकबाल एकलहरा बस स्टैंड पर आवाम द्वारा किया गया फूल मालाओं से सभी उपस्थित जन समुदाय ने हाजियों का इस्तकबाल किया सिराज आलिमसाहब द्वारा सलाम पढ़कर दुआ की गई हमारे मुल्क भारत में सभी अमन भाईचारे से रहे सुख समृद्धि से रहे ऐसी दुआ की गई हाजी हजरत नागपुर से ट्रेन द्वारा मुंबई पहुंचेंगे बॉम्बे से फ्लाइट उड़ान भरकर मदीना शरीफ पहुंचेंगे अंत में हाजियों से गले मिलकर सलाम पेश किया गया स्वागत बेला में उपस्थित सर्वश्री कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री अंसार सिद्दीकी सगीर वारसी हाजी मैनुद्दीन अलीम सिद्दीकी इस्माइल सिद्दीकी इकबाल वारसी आलम सिराज आलिम साहब शोएब एवं समस्त एवं द्वारा स्वागत किया गया
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ