*नया और युवा चेहरा कविता सिंगार बनी नगर पालिका अध्यक्ष*
ब्यूरो चीफ महेंद्र चौहान



काफी समय से अटकलें चल रही थी कि आखिर दो निर्विरोध किसकी झोली में डालेंगे अपना मत जिसके चलते झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार की सीट अटकल में चल रही थी किंतु मतगणना उपरांत प्राप्त विधि मान्य मतों की जानकारी से स्पष्ट हो गया है कि श्रीमती कविता सिंगार 09 मत प्राप्त कर अध्यक्ष बन गई है वही लाखन सिंह सोलंकी को निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित किया गया है साथ ही बसंती बारिया को0 5 मत एवं धूम सिंह डामोर को 04 मत प्राप्त हुए जिससे कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टिया अपने अपने वर्चस्व की लड़ाई को समझ चुके हैं और आगे भी चलने वाली रणनीतियों को बनाने में लगे रहेंगे जिससे कि आने वाले चुनावों में मुद्दों को लोगों के सामने रखकर वोट मांगे जाएंगे ।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ