बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर


मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदवाडिया कलां में शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर कि विगत दो-तीन वर्ष पूर्व बाउण्ड्रीवाल स्वीकृत हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया गया है कि तत्कालीन सरपंच व सचिव के खातों में राशि भी शासन द्वारा जमा हो चुकी हैं। बावजूद पंचायतकर्मी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर ग्रामीणों ने बताया कि शाला परिसर में विद्युत मंडल के बिजली ट्रांसफार्मर (डीपी) भी स्थापित है। जिसके चलते कभी भी मासूम बच्चों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री सड़क भी स्कूल से सटी हुई निकाली गई। इस सड़क से भी हादसे का भय हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों व स्कूल के शिक्षको ने भी विद्युत मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि तत्काल ट्रांसफर (डीपी) को हटाया जाए। ताकि कोई जनहानि ना हो सके। उधर शाला परिसर में ही उचित मूल्य की दुकान के साथ-साथ ग्राम पंचायत का भी संचालन हो रहा है। फिर भी किसी अधिकारियों व कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है। सभी आला अधिकारियों व कर्मचारियों को कोई बड़ा हादसे का इंतजार हैं। तभी ट्रांसफार्मर (डीपी) हटेगी। साथ ही बाउंड्रीवाल का भी निर्माण तभी हो पाएगा।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो