राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार राजोद नगर में बुधवार रात 8 बजे से चार दिन का कोरोना कर्फ्यू का प्रशासन के अमले के द्वारा पूर्ण मुशतेदी के साथ शुरू किया गया
तथा जैसे जैसे अधिकारियों के वाहनों का काफिला नगर में आगे बढ़ता चला गया वैसे वैसे फटाफट बाजारों को बंद होता देखा गया तथा अनावश्यक भीड़ भी कम होती चली गई जरूरी सेवाओ के तहत सब्जी बाजार दूध डेयरियां दवाई की दुकानों आदि खुले रहे इस तरह नगर में चार दिन का कोरोना कर्फ्यू लागू हुआ पुलिस प्रशासन की गाड़ी नगर निकली एसडीएम बीएस कलेश ,एसडिओपी रामसिंह मेड़ा, तहसीलदार प्रकाश परिहार ,टिआई बीएस वसुनिया,एसआई गिलदार सिंह बघेल, एएसआई केएस टांक, कैलाश चौहान , अमर सिंह कछावा, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह मेड़ा, आरक्षक रितेन्दृ रजावत, भंवर, महिला आरक्षक आदि ने नगर में अमले के साथ भ्रमण किया।
राहुल राठौड़ की रिपोर्ट

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*