राजोद-बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस हुई सख़्त,
बेवजह घुमने वालों पर बजये डंडे और कईयो को भेजा अस्थाई जेल में और किया जुर्माना। एक तरफ़ कोरोना विकराल रूप ले चुका है दुसरी तरफ है पुलिस प्रशासन इस चेन को तोड़ने के लिए तरह-तरह के उपयोग कर रहा है वहीं राजोद नगर के व्यापारी है कि आधि शट्टर में धंन्नधा करने से पुलिस के लाख समझाने के वावजूद भी नहीं मान रहे हैं अब देखना होगा कि ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन कोन सी कार्रवाई करेगा। आज अस्थाई जेल की कार्रवाई करते समय टिआई बीएस वसुनिया, पटवारी रघुवीर सिंह डोडिया,एएसआई कैलाश चौहान,केएस टांक, अमरसिंह कछावा, प्रधान आरक्षक दुर्गा प्रसाद वेष्णव, मंगल सिंह मेड़ा आरक्षक रितेन्दृ रजावत, सचिन जाट, कैलाश बारिया, लाखन सिंह, व पंचायत सचिव भारत सिंह सोलंकी व ग्राम पंचायत कर्मी आदि उपस्थित थे।

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*