इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

फटाका बाजारों में की गई छापेमारी अवैधानिक- रवि राय
उज्जैन। दशहरा मैदान में लगभग 200 दुकानदारों से प्रति दुकान से 2 पेटी, 4 पेटी जब्ती गई। पटाखा दुकानों पर की गई उक्त छापेमारी को शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने अवैधानिक बताया है।
रवि राय ने बताया कि इस मामले में दुकानदारों का कहना है नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी आए और छापा मार कार्रवाई लुटेरों की तरह की। जो पटाखे प्रतिबंधित नहीं थे उन्हें लेकर चले गए, ऐसे में हर दुकानदार को 20 से 25000 का नुकसान हुआ जो कि कुल कमाई की पूंजी होती है। पटाखा के स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इंदौर वगैरह सभी जगह किसी भी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध नहीं है। किसी प्रकार की कभी कोई जब्ती की कार्रवाई नहीं की जाती है ऐसे में उज्जैन में इस प्रकार की कार्रवाई करना अवैधानिक है और उनके साथ धोखा है। शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्रवाई से कितने सहमत और यह कार्रवाई किसके इशारे पर क्यों की गई, जब्त किए गए पटाखे कहां है। क्या उसका मूल्य को पटाखा व्यवसाई को दिया जावेगा इस संबंध में जांच कर दुकानदारों को न्याय दिलायें। रवि राय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी संबंध में अवगत कराने के लिए पहल की। ताकि छोटे व्यापारियों के साथ की गई प्रशासनिक कार्रवाई में अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई हो।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो