विशाल भौरासे रिपोर्टर
पेंशन बहाली महाकुंभ में कूच करने की बनी रणनीति
जिले के हजारों शिक्षक करेंगे आंदोलन में शिरकत
बैतूल। विगत वर्षो से पुरानी पेंशन बहाली की मांग शिक्षकों के द्वारा लगातार की जा रही है। जिसके चलते आंदोलन के माध्यम अपनी मांग के समर्थन में आंदोलन को गति देने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। मंगलवार को दिपावली मिलन कार्यक्रम में शिक्षकों के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर आगामी 6 नवम्बर को जबलपुर में होने वाले पेंशन बहाली महाकुंभ में जिले से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विरोध करने का आव्हान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाबराव गायकवाड़ व आम अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा कि जिले से लगभग 5 हजार अधिकारी, कर्मचारी व पेंशनविहीन साथी के शामिल होने का लक्ष्य लेकर ब्लाक व तहसील स्तर पर बैठक लेकर लोगों को जागरूक कर जबलपुर चलने का आव्हान किया जा रहा है। सजाक्स के जिला अध्यक्ष श्याम ब्राह्मणे व पेंशन बहाली संघ के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार पेंशन विहिन कर्मचारियों के सब्र की परीक्षा ना ले नहीं। बैठक के दौरान आम अध्यापक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी सुभाष सिंह ठाकुर व जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश साहू ने आम अध्यापक संघ के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष अभय विहारे, मनोज आर्य, वीके लिल्लोरे, सीताराम मर्सकोले को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। बैठक का संचालन शैलेन्द्र बिहारिया ने व आभार उमेश अमरूते के द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में पेंशन बहाली के लिए जोन प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई जिनमें हरिशंकर धुर्वे, अशोक राठौर, मनोज खरे, राजू आठनेरे, डोमा इवने, हेमराज पाटील,जगदीश मायवाड़, मदनलाल डढोरे, प्रभाकर पंवार को दायित्य सौंपा गया। इस मौके पर अनेक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश