*कन्हरगंव उपस्वास्थ्य केंद्र में जागरूक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया*
विकास खंड परासिया की ग्राम पंचायत कन्हरगांव उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के तहत जांच की गई जिसमें जागरूक लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण की जांच कराई जिसमें स्वास्थ विभाग की टीम A.N.M . साधना परिहार स्वास्थ विभाग से वीरेन्द्र सॉहूं ने क्षेत्र के जागरूक लोगो की स्वास्थ परीक्षण कर जांच की गई। जिसमें आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम कोटवार पंचायत सचिव एवं विभाग के अधिकारी रहे उपस्थित
बुद्धनाथ चौहान की रिपोर्ट

More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार