*35 वर्षों से किराए के भवन में संचालित उपमंडी दबोह*

💥दबोह
नगर दबोह बुंदेलखंड के अंतिम छोर एवं जिला भिंड के अंतिम छोर पर बसे नगर दबोह एक ऐसा डिपार्टमेंट भी है जो सरकारी महकमा है जो 35 वर्षों से किराए के भवन में संचालित है मंडी बोर्ड प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने अभी तक शासकीय भवन बनवाना उचित नहीं समझा गौरतलब बात है मंडी समिति आलमपुर की उपमंडी दबोह राजस्व बढ़ोतरी में सबसे प्रमुख योगदान है राजस्व के मामले में उपमंडी दबोह का सर्वाधिक योगदान होने के बावजूद भी आज तक मंडी बोर्ड एवं जिला प्रशासन सरकारी भवन कार्यालय नहीं बना सका जो कहीं ना कहीं अनदेखी है एक तरफ जहां सरकार किसान हितेषी कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर उपमंडी दबोह में ना तो किसानों के लिए किसान गेस्ट हाउस है ना ही छाया है ना ही पीने के लिए पानी है और ना ही ₹5 में भोजन योजना संचालित है वह भी बंद पड़ी हुई है अब देखना है कि मंडीबोर्ड प्रशासन एवं जिला प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या मामला जस का तस रहता है
*इनका कहना*
दबोह मंडी में शाश्कीय सेवाएं का किसी भी किसान को लाभ नही मिल रहा रहे न ही किसानो के लिए कोई सुविधा है बढ़ते कोरोना में न कोई मास्क न सेनेटाइजर न मंडी में किसी प्रकार की सफाई व्यवस्था है
*संजय सिंह गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कॉंग्रेश कमेटी मध्यप्रदेश*
*पत्रकार सुधांशु मुदगिल”NEWS24X7INDIA”*

More Stories
संभागीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह”देव धाम सिरसा घाटीगांव ग्वालियर
*लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू भैया ने ग्राम पंचायत नौधा में रखवाया ट्रांसफार्मर*
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई