लोकेशन-भिण्ड
स्लाग–आय दिन जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को नजर में लेते हुए भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार स एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला में 19 अप्रैल,2021 सोमबार शाम 6 बजे से 26 अप्रैल ,2021 सोमवार सुबह 6 बजे तक लोकडौन लगाने का निर्णय लेकर आदेश जारी किया गया है
आज दिनाँक 19 को शाम 6 बज ते ही भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार स ,पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, SDM उमेश सिंह सिकरवार, यातायात प्रभारी , एवं सभी लोगो के द्वारा गाड़ियों का फ्लैग मार्च निकालकर बाजार को बंद कराया गया और साथ मे ही जो लोग बिना मास्क या अनावश्यक घूम रहे लोगो की चालानी कार्यवाही भी की गई…।
न्यूज़ 24×7 इंडिया से दीपक दुबे की रिपोर्ट भिण्ड से

More Stories
संभागीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह”देव धाम सिरसा घाटीगांव ग्वालियर
*लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू भैया ने ग्राम पंचायत नौधा में रखवाया ट्रांसफार्मर*
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई