किरण रांका रिपोर्टर

मध्य प्रदेश निगम, नगर पालिका संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी द्वारा स्थानीय नगर पालिका के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगियो, पेंशनर्स कर्मचारियो, कम्प्यूटर आपरेटरो के साथ ही श्रमिकों की समस्याओ के निदान हेतु सहायक राजस्व निरीक्षक अरुण श्रीवास्तव को नगर पालिका आष्टा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है. उक्त सौपे गए दायित्व का निर्वहन श्री श्रीवास्तव जारी अधिसूचना दिनांक से तीन वर्ष तक करेंगे. सहायक राजस्व निरीक्षक अरुण के स्थानीय नगरपालिका इकाई अध्यक्ष मनोनीत होने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एनके पारसनिया, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, स्थापना प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, लेखापाल अनिरुद्ध नगर, यश कौशल, मोहम्मद इसरार, गबू सोनी, कमरुद्दीन, नारायनसिंह सोलंकी, सुभाष सिसोदिया, उपयंत्री आदित्य तलनिकर, आयुषी भावसर सहित अन्य कर्मचारियो ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की प्रभु से कामना की है.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल